आओ बातें करे

Monday, September 15, 2008

शिवराज पाटिल जी के नाम...



आदरणीय शिवराज पाटिल जी....जिस तरह से कुछ खबरियां चैनलों ने अापके सफाई पसंद व्यक्तित्व पर उंगली उठाने की हिमाकत की है...उससे मैं बेहद आहत हुआ हूं...आखिर क्या बुराई अगर हमारे देश के गृहमंत्री एक दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं. वो भी तो देश के दूसरे नेताओं के तरह ही हैं. अगर दूसरे नेता डिजानर सूट पहन सकते हैं तो हमारे देश के गृहमंत्री को भी ये आजादी होनी चाहिए कि वो एक दिन में तीन बार कपड़े बदल सके...दरअसल खबरियां चैनल इस बात को नजरअंदाज कर देते हैं कि इन दिनों देश का हर नेता सफाई पसंद हो गया है...खबरियां चैनल अगर देश के नेताओं के लिबास पर नजर ठीक से डाले तो उन्हें हर नेता सफेदी और सफाई का पैगाम लिए नजर आएगा...गृहमंत्री के सफाई पसंद आदत पर उंगली उठाने से पहले न्यूज चैनल ये क्यों भूल गए कि हमारे गृहमंत्री भी सफाई पसंद नेताओं की जमात से तालुल्क रखते हैं. फिर उनके कपड़ो पर पाबंदी क्यों. दरअसल शिवराज पाटिल जी ये खबरियां चैनल आपके व्यक्तित्व को ठीक से समझ नहीं सके हैं...वो नहीं जानते विकट से विकट अगर परिस्थियों में अापके चेहरे पर भावशुन्यता विखरी रहती है तो उसका राज क्या है..सीधी सी बात है अाप देश के गृहमंत्री हैं और गृहमंत्री की जिम्मेदारियां निभाने के लिए इमोशनल होने की गुंजाइश नहीं होती. अगर विस्फोट में मारे गए लोगों के लिए अापके आंखों में आंसू आ जाएगा या फिर संवेदना नजर आ जाएगी तो आतंकवादियों को लगेगा कि आप कमजोर पड़ गए हैं जिसके बाद उनका हौंसला और बढ़ जाएगा..खबरियां चैनल ये भी नहीं समझ पाते कि कपड़े बदलने से इंसान तरोताजा रहता है और उसका दिमाग ठीक से काम करता है. विस्फोट की साजिश रचने वाले को पकड़ने के लिए जरूरी है कि दिमाग तरोताजा रहे...अाप 13 तारीख के दिन तीन बार कपड़े बदलकर वही तो कर रहे थे आप. आखिर ये खबरियां चैनल समझते क्या अपने अाप को...किसी और के घर में झांकने से पहले उन्हें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए...जिस टीवी एंकर को देखो वो चेहरा पर लीपापोती करके टीवी पर नजर आता है...खबर चाहे जैसी भी हो...हालांकि इसमें कुछ पत्रकारों को अलग ऱखा जा सकता है, जो चेहरे पर धूल पसीना लिए रिपोरिंग करते नजर आते हैं िकसी बड़े हादसे के समय...ये खबरियां चैनल न तो अापको समझ पाएं हैं और ना ही िहन्दुस्तािनयों को....आखिर समझेंगे भी कैसे...पत्रकारों की आधी जमात तो हिन्दुस्तानियों की उस जमात से वास्ता रखती है िजसका सफाई से कुछ खास लेना देना नहीं होता....गरीबी और मुफलिसी की जिंदगी जीने वाले और उसके बारे में लिखने वाले ये पत्रकार क्या जाने कि जिंदगी में सफाई कितनी जरूरी चीज है...वो जानते ही नहीं हिन्दुस्तान बदल गया है, पूरा नहीं बदला तो एक छोटा सा हिस्सा जरूर बदल चुका है जो िहन्दुस्तानी संवेदना को कब का दफन कर चुका है... 

नीरज सारांश